Ghungroo Lyrics in Hindi, a song from the Hindi movie WAR starring Hrithik Roshan, Tiger Shroff & Vaani Kapoor. The song is sung by Arijit Singh & Shilpa Rao. The lyrics are written by Kumaar and the music is composed by Vishal and Shekhar. The track is released under the YRF music label.
Ghungroo Lyrics Details
Song Title: | Ghungroo |
Movie: | War |
Singers: | Arijit Singh, Shilpa Rao |
Lyrics: | Kumaar |
Music: | Vishal and Shekhar |
Label: | Yash Raj Films |
Ghungroo Lyrics in Hindi
In the sun and sand the sea in the night
And I’m feeling alright
And I’m feeling alright
क्यूँ लम्हें खराब करें
आ गलती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
दिल लेना, दिल लेना जरूरी नहीं है
इन बातों के सिवा भी बातें कई है
एक लम्हें से जयदा की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा न मिलना कही
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
है गलत फेहमियाँ तो मिटा दे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
इश्क़ है आज बस, कल करना भी नहीं
दिल में ठेहरना तो है, पर उतरना भी नहीं
मिटना भी है कुछ देर के लिए
पूरी उम्र तुमपे मरना भी नहीं
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही एक बार सही
एक रात की कर ले तू यारी
सुबह तक थाम के तेरा हाथ
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
Written By – Kumaar
Dil Apni Haddon Se Lyrics
DILBAR Lyrics Nora Fatehi
दिल दियां गल्लां Lyrics in Hindi
Manjha Lyrics
गेरुआ Gerua Lyrics
Ghungroo Music Video
We have tried to provide you with the correct Ghungroo Lyrics. However, if you find any corrections or have any comments or suggestions, please do let us know in the comments section below.