Inaayat Lyrics In Hindi, sung by Tanzeel Khan, featuring Tanzeel Khan & Ashi Khanna in the music video. The song is written & composed by Tanzeel Khan. The song was released on 7 April 2021.
Inaayat Song Details
Song Title: Inaayat
Singer: Tanzeel Khan
Lyricist: Tanzeel Khan
Music: Tanzeel Khan
Featuring: Tanzeel Khan & Ashi Khanna
Released: 7 April 2021
Inaayat Lyrics In Hindi
मेरी ये दोनो आँखें
ढूँढे तुझी को ऐसे
जैसे है तुझसे ही अब वास्ता
दूरी ना तेरे मेरे
दरमियाँ यूँ चाहूँ
फिर भी ना जाने क्यूँ है फासला
पर ना मेरी है ज़मीन
ना मेरा आसमां
मैं जाऊं जहाँ भी मैं देखूं तुझी को
यह कैसा नशा सा
तू मेरी ही थी और मेरी ही रहे
मैं जाऊं जहाँ भी
दुआयें ये मांगूँ हमेशा ही रोज़ाना
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहाँ पाऊं तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहाँ पाऊं तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
हो मेरी इनायत तू
मुझमें समाए तू तेरा मैं हूँ ऐसे
जैसे उन बादलों का आसमां
जिन कहानियों में मौजूदगी ना तेरी
फ़ीकी हर एक वो दास्तां
तू मेरी है राही
सुन मेरी ज़ुबानी
मैं जाऊं जहाँ भी
मैं देखूं तुझी को
ये कैसी कहानी
मेरा कुछ भी नही था
मैं था यूं अकेला
भूला सारे ग़मों को
जो मेरे जहाँ में तू लाया सवेरा
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहाँ पाऊं तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जाऊं जहाँ वहाँ पाऊं तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
सर पे चढ़ी है तू कुछ अब यूं मेरे
बातें तेरी ग़लत भी
अब सही लगे
कहती है तू ना है कोई परी मगर
मुझको तो जन्नत तेरा घर लगे
Written By – Tanzeel Khan
Music Video Of Inaayat
Inaayat Lyrics FAQ
The song is sung by Tanzeel Khan.
The music is composed by Tanzeel Khan.
The lyrics of the song are written by Tanzeel Khan.
The music video is featuring Tanzeel Khan & Ashi Khanna.
The song released on 7 April 2021.
Latest Hindi Songs
मेहरमा Meherma
इस कदर Is Qadar
ग़लत Galat
Tum Mil Gaye Ho
ओ सनम Oh Sanam
We have tried our best to provide you with the correct Inaayat Lyrics In Hindi, however, if you find any corrections or have any comments or suggestions, please do let us know in the comments below. You can also watch Inaayat music video on YouTube.