Yalgaar Lyrics in Hindi (यलगार) is a new RAP song by YouTuber Carryminati whose real name is Ajey Nagar. The lyrics of the song are also written by CarryMinati & the music is composed by Wily Frenzy.
Yalgaar Song Details
Song Title: | Yalgaar |
Singers: | CarryMinati (Ajey Nagar) |
Lyrics: | CarryMinati (Ajey Nagar) |
Music: | Wily Frenzy |
Genre: | RAP |
Yalgaar Lyrics in Hindi – यलगार
तो कैसे हैं आप लोग?
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटनी है
इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िंदगी इन्होंने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया
रोते रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फिर भी इन्होंने सारा धंधा मेरा खाया
ये सारी इनका माया इनका ही काला साया
विडीओ गिरा के पूरे देश का दिल दुखाया
इन्हें लगता है मैंने एक फ़क़ीर हूँ
अगर ये हाथ है तो मैं इनकी लक़ीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको दबाया
उन हाथों की तो देख बेटा मैं ज़ंजीर हूँ
इंग्लिश में गाली देने वाले लगते कूल
हिंदी में देने वाले लगते इन्हें फूल
फूल से भरा देख मेरा पूल
तुम होगे यहाँ के प्रिन्सिपल
पर मैं हूँ पूरा स्कूल
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वाला की तो रूह भी जलानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वाला की तो रूह भी जलानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
असली दुनिया में क्यों इनको जीना नहीं
विक्टिम कार्ड प्ले करके ख़ून पीना सही
हाँ इनमें फ़र्क़ नहीं, इनका ग़लत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं
रीच रीच रीच इनको चाहिये रीच
प्लीज़ प्लीज़ प्लीज़ सामने करते प्लीज़
बीट बीट बीट इनको करूँगा बीट
हीट हीट हीट मेरा कॉंटेंट है हीट
मैंने ही मिटानी, ये बीमारी
मैंने ही तो जानी, ये बैमानी
मैंने ही मिटानी भ्रष्टाचारी
मैंने ही सम्भाली
मैंने ही सम्भाली ज़िम्मेदारी
सापों से भरा है पूरा ये समंदर
पीठ पीछे मारा है इन्होंने ख़ंजर
इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
इनकी ज़िंदगी अब बनेगी बंजर
लेट’स गो..
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहनी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
Written By – CarryMinati
Related Hindi Songs
Saara Din Lyrics – Karan Singh Arora | Avneet Kaur
वजह Wajah Lyrics in Hindi – Rahul Jain
Kangna Vilayati Lyrics – Jyotica Tangri | कंगना विलायती लिरिक्स
Dil Tera Lyrics – Harshdeep Singh | Bhavin Bhanushali
Toxic Lyrics In Hindi & English – Badshah & Payal Dev
Don’t Be Shy Again Lyrics – Bala | डोंट बी शाय
Yalgaar Music Video
Hope you liked the Yalgaar Lyrics in Hindi by Carryminati. If you find any corrections or have any suggestions, please let us know in the comments below.