सताने लगे हो Satane Lage Ho Lyrics In Hindi – Ninja

Satane Lage Ho Lyrics In Hindi (सताने लगे हो) is a new Punjabi song sung by Ninja. Karam has written & composed the song. Music is produced by Gaurav Dev & Kartik Dev. The song was released on 10 February 2021 on Ninja Official.

सताने लगे हो Song Details

Song:Satane Lage Ho
Singer:Ninja
Lyrics:Karam
Music:Gaurav Dev & Kartik Dev
Label:Ninja Official
Featuring:Ruhi Singh, Pardeep Malak & Deepak Verma
Released:10 February 2021

Satane Lage Ho Lyrics in Hindi

बड़ा सताने लगे हो
बड़ा सताने लगे हो
मुझे रुलाने लगे हो
करते कुछ भी नहीं
जताने लगे हो

रोज़ रोज़ रोये हैं बिन आंसुओं के
कहते हैं वो कुछ सहा ही नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं

आँखों से आँखें मिला कर वो बोले
झूठ थे वो झूठ जो भी बोले हंस के
दिल को दिलासे दिए मैंने काफी
सुधर जायेंगे वो ना रहे बस में

साथ हो तुम मेरे फिर भी लगने लगा है
के साथ में मेरे कोई रहा ही नहीं

प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं

तुमने सुना भी नहीं…

वो थी हक़ीक़त या ये सच है तेरा
टूट कर कभी तूने चाहा था मुझे
कैसे वो भूले वो चाहत की बातें
रूठने पे मेरे मनाया था मुझे

इश्क़ इतना था हम दोनों के दरमियाँ
किसी और का करम मैंने चुना ही नहीं

प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं

सुना भी नहीं…

खुद को वफ़ादार
मुझे बेवफा बताते फिर रहे हो
क्यों मुझे इतना सताते फिर रहे हो
पूरे का पूरा आज़मा लिया है
फिर भी दिल नहीं भरा
जो अब मेरा सबर आज़माते फिर रहे हो

Written By – Karam

Music Video of Satane Lage Ho

आशा है आपको ऊपर दिए गए Satane Lage Ho lyrics in Hindi पसंद आए। यदि आपको कोई सुधार मिलता है या कोई टिप्पणी या सुझाव है, तो कृपया नीचे comments में हमें बताएं।

Satane Lage Ho Lyrics FAQ

  1. Satane Lage Ho हिंदी सांग का गायक (Singer) कौन है?

    इस गाने को Ninja ने गाया है।

  2. ‘Satane Lage Ho’ song का लिरिक्स किसने लिखा है?

    इस गीत का लिरिक्स (Satane Lage Ho Lyrics In Hindi) Karam द्वारा लिखा गया है।

  3. Satane Lage Ho हिंदी सांग का म्यूजिक (Music) किसने दिया है?

    इस सांग का संगीत (Music) Karam ने दिया है और produced बाई Gaurav Dev & Kartik Dev.

  4. ‘Satane Lage Ho’ वीडियो सांग का स्टार कास्ट (Star Cast) क्या है?

    इस गाने के स्टार कास्ट हैं – Ruhi Singh, Pardeep Malak & Deepak Verma.

  5. ‘Satane Lage Ho’ पंजाबी सांग कब रिलीज़ हुआ था?

    यह सांग 10 फ़रवरी 2021 को Ninja Official पर रिलीज़ हुआ था।

More Punjabi Songs

U Turn Lyrics In Hindi
Teeji Seat Lyrics In Hindi
Mutiyaar Lyrics In Hindi

You can also watch Satane Lage Ho music video on YouTube & follow the Satane Lage Ho Hindi lyrics.

Leave a Reply