Damn Lyrics In Hindi – Raftaar, Kr$na | Mr. Nair

Damn Lyrics In Hindi is the latest RAP song from the album “Mr. Nair” sung by Raftaar & Kr$Na. The lyrics are also written by them jointly. Music for the song is also composed by singer and music director Raftaar.

Damn Song Details

Song Title:Damn
Album:Mr. Nair
Singers:Raftaar & Kr$Na
Lyrics:Raftaar & Kr$Na
Music:Raftaar
Label:Zee Music

Damn Lyrics in Hindi

येह येह..
येह
कभी कभी मुझे लगे
मेरे पीछे एक साया
जो आया है मुझे बताने की
वो आगे ज्यादा जो चाटे
जमाने की
लत बड़ी लगी जिन्हें औरों का खाने की
हाँ.. कितना ही खा लेंगे हां
कितना बचा लेंगे हां (या या)

भागे जो बाबरची इनके
तो खुद का बना लेंगे क्या
खुद को संभालेंगे क्या
ये कर्मा मिटायेंगे हां (हाँ हाँ)
खुद जो है घर पड़े
हमकों वो घर पे बिठा लेंगे क्या

पर मुझे क्या मुझे क्या (हां हाँ)
मैं किसी की नही सुनता (हां हाँ)
मुझे पूरे करने है अरमान घर के
और सपने जो मैं बुनता

काफी दबी पड़ी मेरे दिल में है बातें
दिल से ना निकले वो स्टूडियो की वो रातें
आयी गयी जाने कितनी है बरसातें
जो पहले मेरे भाई थे वो
अब भी मेरे साथ है येह

आंखें मिलाओगे ना
या आंखें चुराओगे हाँ (हाँ हाँ)
सबसे बनाते हो बातें
पर खुद को बना लोगे क्या

क्योंकि मैं देता नही Damn
क्योंकि मैं देता नही Damn
या या

क्योंकि मैं देता नही Damn
क्योंकि मैं देता नही Damn
या या

पर अब मैं देता नही Damn
हाँ अब मैं देता नही Damn
येह येह

पर अब मैं देता नही Damn
हाँ अब मैं देता नही Damn

क्योंकि मैं देता नही डैम
क्योंकि मैं देता नही डैम
आई डोंट गिव अ डैम

क्योंकि मैं देता नही डैम
क्योंकि मैं देता नही डैम
आई डोंट गिव अ डैम

पर अब मैं देता नही डैम
हाँ अब मैं देता नही Damn
येह येह
पर अब मैं देता नही डैम
हाँ अब मैं देता नही Damn

समझ नही पाते (समझ नही पाते)
मुझे ये समझ नही पाते
करते ये बस एक ही बातें
पर चश्में लगा के भी नज़र नही आते
मैं तो देता नही Damn
करने में खत्म मैं लेता नही टाइम
साथ में लाया मैं ये वाली गैंग
कलमकार में एक आदि फम

रखूं मैं पास
करीब जो मेरे है खास
बाकी ना करता बर्दाश
गानों में छोड़ू मैं लाश अंतिम अरदाश

पैसा है पास अब मेरी ज़ुबान का
इनको समझ नही आता
आज जो कला है खुद ही तो करा है
किसी का नमक नही खाता
कहना है जो कह दो (केह दो)
मिलता नही चंगे से चंगो
हटर है सैकड़ों पर मैं ठंकफूल

करूँ मैं हैंडल शुक्रिया फैंस को
बनते है आज फैंस ब्रो (फैंस ब्रो)
बनते है आज फैंस ब्रो (फैंस ब्रो)
रैप जैसे बंद हो
मुस्कुते जाते है बैंकाक

क्योंकि मैं देता नही Damn
क्योंकि मैं देता नही Damn
(देता नही Damn)

क्योंकि मैं देता नही Damn
क्योंकि मैं देता नही Damn
(देता नही Damn)

हांअब मैं देता नही डैम
हाँ अब मैं देता नही डैम
(देता नही दमन)

पर अब मैं देता नही Damn
ना अब मैं देता नही Damn
येह येह

क्योंकि मैं देता नही Damn
क्योंकि मैं देता नही Damn
आई डोंट गिव अ डैम

क्योंकि मैं देता नही Damn
क्योंकि मैं देता नही Damn
आई डोंट गिव अ डैम

पर अब मैं देता नही Damn
हाँ अब मैं देता नही Damn
येह येह

पर अब मैं देता नही Damn
हाँ अब मैं देता नही Damn

घर पे लंबी गाड़ी
घर पे बक्से में है रोली
रहता अपने ट्रिप में
पर मैं खाता नही मौली
स्टूडियो है घर में
आफिस दो सौ मीटर दूर
बोली मेरी मीठी
पर मैं हाथों से मज़दूर

ना ना (ना ना)
मेरे आगे ना डोरे चला
ना ना (ना ना)
ले ले ये फ्री की सलाह
हां हाँ (हां हाँ )
मानेगा मेरी कहा
हां हाँ सबको भूला के
जा दुश्मन को गले लगा

बीइंग an आर्टिस्ट, बीइंग मी
दैट वास माय बेस्ट एक्सक्यूज़ फॉर बीइंग क्रेजी

Written By – Raftaar & Kr$Na

Do You Love Me Lyrics – Baaghi 3
Haan Main Galat Lyrics – Love Aaj Kal
Dil Tera Lyrics – Harshdeep Singh
Tod Da E Dil Lyrics – Ammy Virk
Phir Na Milen Kabhi Reprise Lyrics

Music Video Of Damn

Hope you liked the Damn Lyrics in Hindi posted above. If you find any corrections in the lyrics, please let us know through the comment box below.

Leave a Reply