तेरी मिट्टी Teri Mitti Lyrics In Hindi – Kesari

Teri Mitti Lyrics in Hindi, a patriotic song from the movie Kesari, sung by B Praak. Lyrics are written by Manoj Muntashir while Arko has composed the music. Movie Kesari is directed by Anurag Singh and stars Akshay Kumar & Parineeti Chopra in the lead role.

Teri Mitti Song Details

Song Title:Teri Mitti
Movie:Kesari
Singer(s):B Praak
Lyrics:Manoj Muntashir
Music:Arko
Genre:Patriotic
Label:Zee Music Company

Teri Mitti Lyrics In Hindi

तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके के कहीं हमने सर पे
यह केसरी रंग सजाया है

ऐ मेरी ज़मीन अफ़सोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे

ऐ मेरी ज़मीन महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के ख़ून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावाँ
गुल बनके मैं खिल जावाँ
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावाँ
तेरे खेतों में लहरावाँ
इतनी सी है दिल की आरज़ू

वो ओ…

सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भंगड़ा पा ना सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के वापस जा ना सका

हो वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावाँ
गुल बनके मैं खिल जावाँ
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावाँ
तेरे खेतों में लहरावाँ
इतनी सी है दिल की आरज़ू

ओ हीर मेरी तू हँसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरी क्या फ़िक़र तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावाँ
गुल बनके मैं खिल जावाँ
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावाँ
तेरे खेतों में लहरावाँ
इतनी सी है दिल की आरज़ू

Written By – Manoj Muntashir

Teri Mitti Lyrics FAQ

‘तेरी मिट्टी ’गीत किसने गाया है?

इस गाने को B Praak द्वारा गाया गया है।

हिंदी फिल्म ‘केसरी’ (Kesari) की स्टारकास्ट क्या है?

फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं।

तेरी मिट्टी ’गीत का संगीत निर्देशक कौन है?

गाने का संगीत Arko ने बनाया है।

तेरी मिट्टी ’गाने के बोल किसने लिखे हैं?

गाने के बोल Manoj Muntashir ने लिखे हैं.

Where can I read the Teri Mitti Hindi lyrics?

You can read the complete song lyrics in Hindi here.

What is the movie name of Teri Mitti song?

Song is from Hindi movie ‘Kesari‘ directed by Anurag Singh.

More Patriotic Songs

सारे जहाँ से अच्छा Sare Jahaan Se Achha
अबके बरस तुझे धरती की रानी Ab Ke Baras Tujhe Dharti Ki Rani
वन्दे मातरम् Vande Mataram
Aye Watan Tere Liye

Music Video Of Teri Mitti

Hope you liked the Teri Mitti lyrics in Hindi posted above. We have taken utmost care to provide you with the correct lyrics of the song, however, if you find any corrections or have any comments or suggestions, please do let us know in the comments below.

You can play the music video above to sing along with Teri Mitti Hindi lyrics or if you wish you can also listen to this song on YouTube.

Leave a Reply